Saturday 28 January 2017

पल्स पोलियो अभियान 2017 - दो बूँद जिंदगी की

आगामी 29/1/2017 दिन रविवार को पल्स पोलियो अभियान है ।

सादर निवेदन

आपके घर में 0 से 5 साल तक के बच्चे होंगे  उन्हें
पोलियो की 2 बूँद  दवा अवश्य पिलाये।

अन्य लोगों को भी जागरूक करें ।

ताकि पोलियो बिमारी से हमारा परिवार एवं देश सुरक्षित रहे ।

एक कदम देश की तरक्की में भागीदारी बनने का।
आइये हम सब मिलकर पोलियो मुक्त भारत
बनाये।
अपने बच्चे को पोलियो की दवा  पिलाये।

Wednesday 25 January 2017

Monday 16 January 2017

किसान केसरी- बलदेव राम मिर्धा

आज ही के दिन 17 जनवरी 1889 को ग्राम कुचेरा, नागौर में चौधरी मंगा राम जी के घर अवतरित बलदेव राम जी मिर्धा को उनकी जयंती पे हार्दिक नमन. 'किसान केसरी' के नाम से विख्यात बलदेव राम जी ने अपने सामाजिक जीवन में  किसान, मजदूर, गरीब और दीन के आर्थिक व् सामाजिक उत्थान के पावन कार्य किये और उनके प्रयासों से ही किसान-कमेरी वर्ग आज शिक्षा-अर्थ के साथ ही अन्य क्षेत्रो में इतना आगे बड पाया है. आप के शिक्षा व् भु-सुधार के क्षेत्रो में सुधार के कार्य मील के पत्थर साबित हुए. 
                                      उस महान समाज सुधारक, शिक्षाविद, भु-सुधारक को उनकी जयंती पे शत शत नमन.

Sunday 15 January 2017

आखिरी आहुति अभियान- गरीबो के शव उनके घर फ्री पहुंचाएगी निजी एयरलाइन

देश के पूर्वोतर प्रदेशो में किफायती हवाई यात्रा सेवा प्रदाता कंपनी 'इंडिगो' ने हाल ही में ''आखिरी आहुति'' नाम से एक योजना चालु की है, इसके तहत दिल्ली में काम कर रहे गरीब पूर्वोतर राज्यों के निवासियों की मौत हो जाने पे उनका शव मुफ्त में उनके घर पहुचाया जायेगा. इसमें एयरलाइन द्वारा बॉडी कार्गो का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. गोरतलब है कि दिल्ली में पूर्वोतर के 7 राज्यों के करीब 12 लाख लोग रहते है जो होटल, रेस्त्रोरेंट्स, BPO, मॉल व् अन्य कंपनियों में काम करते है. 
   दिल्ली में किसी कारणवश किसी पूर्वोतर निवासी की मौत हो जाने पे, गरीबी के कारण अधिकतर मामलो में शव उनके घर नहीं पहुच पाता और उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही उनके परिवारजनो व् रिश्तेदारो की गैर-मोजूदगी में ही किया जाता है. इस स्कीम के तहत दिल्ली पुलिस की पूर्वोतर इकाई द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद व्यक्ति के शव को कंपनी घर तक पहुंचाएगी.
    इंडिगो ने 2004 में पूर्वोतर के लिए अपनी सेवा चालुकी थी, आज यह दिल्ली से पूर्वोतर राज्यों के लिए 5 शहरों के लिए उडाने भरती है जिनमे अगरतला, छाबुआ, इम्फाल, गुवाहाटी व् डिब्रूगढ़ शामिल है.
 मानवीय भावनाओ को ध्यान में रखकर, इस अनूठी सामाजिक पहल के लिए 'इंडिगो एयरलाइन्स परिवार' को मेरा सादर नमन.

  

Saturday 14 January 2017

मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक सुभकामनाए

माघे मासे महादेव: यो दास्यति घृतकम्बलम।
स भुक्त्वा सकलान भोगान अन्ते मोक्षं प्राप्यति॥

सूर्य के धनु से मकर में प्रवेश के उपलक्ष में गतिमानता, मिठाई व् पतंग के त्योहार के रूप में मकर सक्रांति, सक्रांति, खिचड़ी, पोंगल, उतरायण, भोगली बिहु, शिशुर सक्रांत इत्यादि नामो से भारत के विभिन्न भागो  में मनाये जाने वाले पर्व के सुभ अवसर पे हार्दिक बधाई.


Thursday 12 January 2017

सरकारी अस्पतालो में biometric attendance

15 फरवरी 2017 से राजस्थान के सभी सरकारी अस्पतालो में biometric attendance के सरकारी आदेश से चिकित्सा महकमे में हलचल होना लाजमी है पर मै इस फैसले का खुले दिल से स्वागत करता हु एक सरकारी चिकित्सक के रूप में और एक नागरिक के रूप में भी. साथ ही चिकित्सा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ को बधाई देता हु कि उन्होंने इतना मजूबत फैसला जनहित में लिया. वेसे यहाँ एक बात बताना जरूरी है कि प्रदेश के ही पाली में यह biometric attendance व्यवस्था जिले के सभी सरकारी अस्पतालो में पहले ही लागु है और सुचारू रूप से चालु है.
इस नई तकनीक का फ़ायदा प्रदेश के अस्पतालो की कार्य दशा सुधारने और प्रदेश की जनता को इसका फ़ायदा मिले इसमें किसी को कोई समस्या नहीं है, ख़ुशी होगी पहले से चिकित्सा व् स्वास्थ्य में तकनीक के उपयोग में अव्वल रहा राजस्थान एक और मील का पत्थर छूने के करीब है. और प्रधानमंत्री के Digital India के साथ माननीया मुख्यमंत्री का Digital Rajasthan कंधे से कन्धा लगा के चल रहा है. आशा है जल्दी ही अन्य सरकारी कार्यालय भी Digital Rajasthan के सपने को पूरा करेंगे. साथ ही सरकारी कार्मिको के सर्विस बुक व् ACR जेसे रिकार्ड्स भी अब digital होकर, प्रमोशन व् अन्य प्रयोजनों में अपना पुराना लेट-लतीफी वाले पुराने ढर्रे से बाहर आयेंगे.
राजस्थान के सरकारी चिकित्सक समुदाय ने हमेशा हर सरकारी आदेश/योजना का स्वागत किया और उसके सफल किर्यान्वन में अपना योगदान किया. पर चिकित्सको के हितो पे कुठाराघात लगातार जारी है कारण चाहे जो हो. 2011 की हड़ताल के अधूरे वादे, टाइम बाउंड प्रमोशन, अलग केडार, 1 टाइम opd, अन्य राज्यों की तुलना में वेतन विसंगतिया इत्यादि ज्वलंत मुद्दे अभी बाकि है. पिछले सरकार के MMNDY व् MMNJY व् इस सरकार के BSBY जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओ को सफल बनाने वाले राजस्थान के सरकारी चिकित्सक को इतना कमजोर आंकना एक बड़ी भूल होगी.
 

Monday 9 January 2017

कहानी etv राजस्थान की


एक क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल के रूप में etv राजस्थान ने घर घर में जो पेठ बनाई है उसके पीछे कारण यह था कि इससे पहले ऐसा कोई चैनल था ही नहीं जो राजस्थान के हर रंग को इस रूप में कवर करे तथा हर केबल, DTH सर्विस प्रोवाइडर्स पे उपलब्ध हो. इसमें पूर्व CEO श्री जगदीश चन्द्र जी को भी इस बात का श्रय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश में हमेशा सत्तापक्ष से अच्छे ही नहीं प्रगाड संबंध बनाये रखे और जो कुर्सी पे था उसके कसीदे पढ़े. हमेशा जनता की कम व् राज की ज्यादा सुनी.
खेर नये CEO श्री श्रीपाल जी शक्तावत को हार्दिक बधाई. आशा करते है आप के मार्गदर्शन में etv राजस्थान एक जन साधारण के हितो की रक्षा करने वाला चैनल बन के पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मिशाल कायम करेगा.